सीवान : शनिदेव की पूजा समारोह आयोजित, परंपरागत तरीके से लोगों ने की पूजा।


Siwan: Worshiping Shani Dev was organized, people worshiped in a traditional way.

शनिवार को सीवान के गोपालगंज मोड़ स्थित टाउन हाल में शनिचरा बाबा पूजा समारोह का आयोजन किया गया है। जहा  परंपरागत तरीके से शनिदेव की पूजा अर्चना की गई। इस पूजा समारोह में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया और अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया था। साथ ही इस समारोह में सिवान जिले में मैट्रिक और इंटर में टॉप आने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया है। बता दे की हार साल सावन माह के अंतिम शनिवार को तुरहा समाज के लोग शनिचरा बाबा की पूजा करते है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen