सीवान के स्टेशन मोड़ पर स्थित गड्ढनुमा सड़क की जलजमाव की समस्या से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली हैं। जिसके लिए विभागीय स्तर पर कार्य शुरू किया गया है। विभागीय स्तर से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन मोड़ पर नाला निर्माण की विभागीय रूपरेखा तैयार कर लिया गया है और नाला निर्माण के बाद सड़क की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, ताकि आवागमन सुलभ होने के साथ ही आरामदायक हो। बता दें कि स्टेशन मोड़ पर स्थित बिरयानी हाउस से गीतांजलि होटल तक 20 लाख की लागत से नाला बनाया जाएगा और ठेकेदार एलॉटमेंट के लिए 20 दिसंबर को लॉट्री निकाली जाएगी।