सिवान : लापता वृद्ध घायल अवस्था में मीरगंज से बरामद।


Siwan: Missing old recovered from Mirganj in injured condition.

सिवान के नौतन स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित हसुआ गांव के निवासी मोहम्मद मुस्तफा गंभीर रूप से घायल अवस्था में गोपालगंज के मीरगंज थाने के सबेया मैदान के पास पड़े मिले। जिसके बाद उन्हे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। खबर के अनुसार, तीन दिन पहले घायल वृद्ध व्यक्ति बदली मोड़ पर स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान के पास से गायब हुआ था और काफी प्रयास के बाद भी परिजन जब उनसे संपर्क नहीं कर पाए। उन्होंने थाने में लापता होने का आवेदन दिया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen