गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ला की निवासी 17 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके प्रेमी ने दो वर्षों तक यौन शोषण किया। पीड़ित किशोरी जब गर्भवती हुई तब गर्भपात के लिए उसे पांच गोलियां खिला दी। जिसके बाद गोलियों की ओवरडोज के कारण पीड़िता की हालत नाजुक होने पर आरोपी प्रेमी ने उसे सदर अस्पताल भर्ती करवाया और मौके से फरार हो गया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अब आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
ढाई साल तक नाबालिक का किया यौन शोषण, प्रेगनेंट हुई तो अस्पताल में छोड़कर भागा आरोपी।
