नाव से शराब की 62 कार्टन जब्त, नदी में कूदकर तस्कर फरार।


Seized 62 cartons of liquor from the boat, smugglers absconding by jumping into the river.

सोमवार को गोपालगंज के मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी में नाव पर लदी 62 कार्टन देसी शराब को जादोपुर थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन छापेमारी के दौरान तस्कर नदी में कूदकर फरार हो गए। जादोपुर थानाध्यक्ष विकास पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद अधिनियम के तहत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तस्करों की पहचान करने में जुटी हुई है और नाव से करीब 225 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen