गंडक नदी में डूबे युवक की तलाश तेज, अनहोनी की आशंका


Search for missing youth in Gandak river, second day continued by team

बिहार के गोपालगंज जिले के गंडक नदी में लापता युवक की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में 10 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। युवक के परिजनों की निराशा बढ़ी है। युवक ने अपने मित्रों के साथ स्नान के दौरान गंडक नदी में लापता हो गया था। वह सिवान जिले का निवासी था और कई सालों से हजियापुर रोड में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उनके परिजनों के अनुसार, वह दो बहनों के बीच एकमात्र भाई थे और क्रिकेट भी सीख रहे थे। पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है और अधिकारी निरीक्षण में शामिल हुए हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen