बिहार के गोपालगंज जिले के गंडक नदी में लापता युवक की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। एसडीआरएफ की टीम ने नदी में 10 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। युवक के परिजनों की निराशा बढ़ी है। युवक ने अपने मित्रों के साथ स्नान के दौरान गंडक नदी में लापता हो गया था। वह सिवान जिले का निवासी था और कई सालों से हजियापुर रोड में रहकर पढ़ाई कर रहा था। उनके परिजनों के अनुसार, वह दो बहनों के बीच एकमात्र भाई थे और क्रिकेट भी सीख रहे थे। पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है और अधिकारी निरीक्षण में शामिल हुए हैं।
गंडक नदी में डूबे युवक की तलाश तेज, अनहोनी की आशंका
