राजद नेता राम इकबाल यादव की हत्या: गिरफ्तार हुए शूटर राणा सिंह


RJD leader Ram Iqbal Yadav murdered: arrested shooter Rana Singh

राजद नेता राम इकबाल यादव की हत्या के मामले में शामिल शूटर राणा सिंह को गोपालगंज पुलिस ने मटिहानी माधो गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कांड में राणा सिंह शामिल था और मोटी रकम लेकर इस कार्य को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद राणा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उसने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य षड्यंत्रकर्ता और अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। युवा राजद नेता राम इकबाल यादव को मई 2022 में उसके घर के पास गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen