हाईवे 27 के भूमि अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ फिर से कार्रवाई होगी।


Re -action will be taken against the land encroacter of highway 27.

परियोजना निदेशक रामप्रीत पासवान ने हाईवे 27 के किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जहा एनएचएआई 27 के एलिवेटेड कॉरिडोर बंजारी से हजियापुर मोड़ के बीच आने वाली बाधाओं को दूर करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त 22 को परियोजना निदेशक के सीडब्लूजेसी संख्या -2971 / 21 लाला शैलेन्द्र नारायण रेज बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में पारित आदेश का भी जिक्र किया गया था। अंचल कार्यालय के अंतर्गत अतिक्रमण वाद संख्या 13 / 2022-23 संधारित किया गया है और अतिक्रमणकारियों को प्रपत्र 1 एवं प्रपत्र 2 में नोटिस निर्गत किया गया है। निर्धारित अवधि तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर  5 दिसंबर 2022 को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल के माध्यम से 42 अतिक्रमणकारियों को उस स्थल से हटाया गया था। पुनः 104 अतिक्रमणकारियों के स्थल से 30 और 31 दिसंबर 2022 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई थी। पुनः परियोजना निदेशक को पत्र के आलोक में एनएच 27 के किनारे उत्तर एवं दक्षिण तरफ के भूमि को मापा गया हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen