गोपालगंज में QRT-B टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में खोखा और गांजा बरामद


QRT-B team raids in Gopalganj: huge amount of khok and ganja recovered

गोपालगंज के सरैया वार्ड नंबर 4 में QRT-B टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी की। इसमें भारी मात्रा में खोखा और गांजा बरामद किया गया। साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ करके मामले की जांच में जुटी है। QRT-B टीम को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सूचना मिली कि अंकित कुमार के घर में खोखा है। QRT-B टीम ने अंकित कुमार के घर में 8mm, 7.65mm, 10 पीस, 3 समेत 32 पीस, 2 मोबाइल, 202gms. के साथ अंकित को गिरफ्तार किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen