शहरस्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के बैनर तले शनिवार को वेंडर दिवस के अवसर पर गोपालगंज में फुटपाथी दुकानदारों ने फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष ताहिर हुसैन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के दौरान वेंडिंग जोन बनवाने, फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे कराने, फुटपाथ विक्रेता के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व निशुल्क आवास देने, उनके परिवार को निशुल्क चिकित्सा की सुविधा देने, नि:शुल्क राशन देने आदि की मांग उठाई गई।
फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में फुटपाथी दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन।
