अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी मामले में गुरुवार को पुलिस ने जंगलिया वार्ड नंबर 15 मोहल्ले में आरोपी शंभू प्रसाद व नागेन्द्र प्रसाद के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की थी। यह दोनों आरोपी पिछले छह वर्षों से फरार हैं। तो वही, एसपी स्वर्ण प्रभात से मिली जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर एक सौ करीब अपराधियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए कोर्ट में आवेदन भी दिया गया है।
अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी।
