गोलपलगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहता चौक पर स्थित बुलेट कुमार यादव के जनरल स्टोर दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने 31 मई को फायरिंग की थी। इस केस के चलते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया था। अपराधियों के गतिविधि पर कई दिनों तक नजर रखने के बाद सोमवार को पुलिस ने एसटीएफ के मदद से मनीष यादव और सद्दाम सहित नट गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान 23 वर्षीय राज कुमार राजभर, 21 वर्षीय सोहन कुमार यादव, धनंजय यादव, 22 वर्षीय विकास कुमार यादव के रूप में हुई हैं।
गोलपलगंज में गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस को मिले कई हथियार।
