ये घाटना गोपालगंज के बंजारी मोड़ की है जहां एक मोबाइल चोर एक आदमी की मोबाइल छीन के भाग रहा है। तभी मोबाइल चोर को लोगो ने पकड़ लिया या हमसे की जबरदस्त पिटाई की। मोबाइल चोर को लोगो ने पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया।लिस को जांच के दौरान 2 बाइक की चाभी, 1 बाइक और कुछ नशाली मेडिसीन मिला.पकड़ा गया चोर इस से पहले भी इस प्रकार की चोरी काई बार केर चूका है
बंजारी में एक मोबाइल चोर की लोगो ने जबरदस्त पिटाई की
