गत 2 मार्च को गोपालगंज के बरौली प्रखंड में स्थित प्यारेपुर गांव के समीप एनएच 27 पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की मंगलवार की रात को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है और मृतका की पहचान प्यारेपुर की निवासी अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। बता दे की, 2 मार्च की दोपहर को एक बाइक सवार ने छात्रा को जोरदार ठोकर मार दी थी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में गोरखपुर में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ पीजीआई में रेफर कर दिया था।
2 मार्च को हुई सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत।
