गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र में स्थित खजुरिया बथानी टोला गांव में बाइक सवार कुछ युवकों के स्टंट में जितेंद्र यादव नाम के एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हुई है। तो वही, मृतक जितेंद्र यादव की पत्नी कलावती देवी से मिली जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी को उनके पति बरौली पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकले थे, जिस दौरान सड़क पर बाइक सवार युवकों ने स्टंट करते हुए उन्हें धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गए। जिससे बाद गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 6 फरवरी को उनकी मौत हो गई।जिसके बाद शनिवार को इस मामले में विक्की कुमार समेत तीन युवकों के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया गया है।
बाइक सवार युवकों के स्टंट में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत।
Add DM to Home Screen