सोमवार की देर रात गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में स्थित तुरकाहां पुल के पास पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और वह एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव, पार्टी के सारण प्रमंडल के प्रभारी व इस्लामिया मदरसा के सचिव पद पर भी थे। तो वही, इस मामले एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है की पिछले साल दिसंबर में भी सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। हर बार सिर्फ उनके ही नेता क्यों निशाने पर आते है।
AIMIM के जिलाध्यक्ष की हत्या को लेकर औवेसी का बयान।
