गोपालगंज के विभिन्न गांव में बाढ़ का प्रकोप अब भी जारी है। सड़कों पर भी 2 से 3 फीट पानी बढ़ चुका है। निचले इलाके के लोगों को जिला प्रशासन ऊंचे स्थान पर जाने की सलाह दे रहे है। अपनी जान जोखिम में डालकर लोग जरूरी सामान लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है। जल संसाधन विभाग द्वारा अभियंताओं की टीम को तटबंधों पर पानी के दबाव को रोकने के लिए 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है। बता दे की गंडक नदी का जलस्तर बाल्मीकी नगर बराज से छोड़े गए 2 लाख 90 हजार क्यूसेक पानी के कारण बढ़ा है।
गोपालगंज के गंडक नदी में बाढ़ का प्रकोप, तटबंधों पर 24 घंटे रखी जा रही है निगरानी।
