जमानत मिलने पर वकीलों ने खुशी जताई।


Other lawyers expressed happiness over the lawyer getting bail.

गुरुवार को गोपालगंज के कोर्ट से व्यवहार न्यायालय गोपालगंज के अधिवक्ता रुदल प्रसाद सहित उनके अधिवक्ता पुत्र प्रशांत शेखर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उन्हे जमानत मिल चुकी है और इसे लेकर कोर्ट के अन्य वकीलों ने खुशी जाहीर की है। बता दे की, गृहरक्षिका प्रभावती देवी तथा उनके परिजनों ने दोनों अधिवक्ता पिता पुत्र पर जानलेवा हमला किया था और इस केस से बचने के लिए प्रभावती देवी ने पहले ही गोपालगंज थाना कांड संख्या 962/2023 उनके खिलाफ दर्ज कराया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen