मंगलवार को अगवा 11 वर्षीय किशोर को पुलिस ने बरामद किया।


On Tuesday, the 11 -year -old teenager kidnapped was recovered by the police.

मंगलवार की देर शाम गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र में स्थित सेमरबारी गांव के निवासी उमेश सिंह का 11 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने लिखित शिकायत पुलिस को दी थी और शिकायत मिलते ही अपहृत की बरामदगी में पुलिस जुट गई थी। तो वही, अज्ञात अपहर्ताओं ने पुलिस के दबिश को देखते हुए बुधवार को भोरे बाजार के ब्लॉक चौराहा पर किशोर को मुक्त कर दिया था और पुलिस ने परिजनों से पहचान करवाने के बाद किशोर को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen