गुरुवार से गोपालगंज के 27 परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई और इस परीक्षा में कुल 24279 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। यह इंटर की परीक्षा दो पालि में हुई है, जहा पहली पाली में 22261 को शामिल होना था और दूसरी पाली में 2018 छात्रों को शामिल होना था। खबर के अनुसार, परीक्षा के पहले ही दिन कुल 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और परीक्षार्थीयों के अनुपस्थित रहने की वजह का अब तक पता नहीं चला है।
इंटर की परीक्षा के पहले ही दिन 257 परीक्षार्थी अनुपस्थित।
Add DM to Home Screen