सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय के निर्देश पर गोपालगंज के सिविल कोर्ट के सभागार में वकीलों के लिए सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रमोद कुमार महथा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। तो वही, इस कार्यक्रम के दौरान सचिव ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सिविल अपील संख्या 4296/2023 में गत 20 अक्तूबर 2023 को पारित आदेश के बारे में बताते हुए कहा की आम जनता को सुलभ एवं त्वरित न्याय उपलब्ध हो यह बार एवं बेंच का सामूहिक दायित्व है। साथ ही इसके लिए 12 बिंदुओं का दिशा निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट एवं बार के लिए जारी किया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर वकीलों के लिए सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन।
