सोमवार को एसपी स्वर्णप्रभात के निर्देश पर गोपालगंज में पुलिस ने कोर्ट से वारंट निकाल कर हत्या के प्रयास व शराब तस्करी के मामलों में फरार चल रहे 46 आरोपियों को विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया था। बता दे की, गिरफ्तार आरोपियों में शराब बेचने के जुर्म में 5, हत्या के प्रयास कांड के 3, शराब पीने के 18, 151 कांड के एक, 107 कांड के तीन और विविध कांडों के तीन आरोपी शामिल है। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1054 लीटर देसी व 9.36 लीटर विदेशी शराब, एक बाइक सहित एक नाव बरामद किया है।
एसपी के निर्देश पर विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 46 आरोपियों की गिरफ़्तारी।
