गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव में एक माह से गायब 5 माह के मासूम बच्चे का अभी कुछ पता नहीं चला है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन भी अब उम्मीद छोड़ चुके हैं। बता दें कि 17 जुलाई को घर के बाहर सो रहा बच्चा अचानक गायब हो चुका था। बच्चा ना मिलने पर घर वालों ने 22 जुलाई को थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय इस मामले की जांच कर रहे हैं।
एक माह से गायब 5 माह के मासूम का नहीं मिला कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस।
