गुरुवार को गोपालगंज व पश्चिम चंपारण की सीमा पर स्थित मंगलपुर पुल के समीप नया पुलिस चेकपोस्ट खोला गया, जहा एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस नए पुलिस चेकपोस्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस नए चेकपोस्ट खुलने के बाद आस पास के जिले से आने जाने वाले अपराधियों और शराब तस्करों पर लगाम लगाया जाएगा और आम लोग सहूलियत से सफर कर पाएंगे। बता दें की उद्घाटन के मौके पर चेकपोस्ट के निर्माण में सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधि धनराज सिंह, सदर एसडीपीओ, जादोपुर थानाध्यक्ष और सदर इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
गोपालगंज में खुला नया पुलिस चेकपोस्ट।
