कोर्टेवा एग्रो सांइस के तरफ से आयोजित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में हरियाली योजना के तहत 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ प्राकृति के प्रति जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित ट्रेटरी हेड वीरेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृति से जुड़ाव भी एक तपस्या के समान है, जिसमें पूरे मनुष्य जाति का भला होता है। इसलिए आप भी प्राकृति के सहयोगी बने। मुख्य सहयोगी आजाद आलम जी के साथ ब्लॉक हेड स्वामीनाथ गुप्ता भी उपस्थित थे।
शिक्षा के साथ प्राकृतिक से जुड़ाव भी तपस्या के समान।
