सोमपाल श्रीवास्तव, जदयू के सांसद ने गोपालगंज में जनता दरबार आयोजित किया। उन्होंने विजयीपुर, बरौली, गोपालगंज, सिधवलिया, मांझा, कुचायकोट, भोरे और बैकुंठपुर प्रखंडों से कई लोगों की समस्याओं को सुना और निपटाया। सबसे अधिक समस्याएं आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने और चिकित्सा सहायता से इलाज कराने के लिए थीं। अन्य मुद्दों में पुलिस की कार्रवाई कराने, विदेश में फँसे लोगों को बुलाने, सड़क और नाला बनवाने और रेलवे से संबंधित मुद्दे थे। इस जनता दरबार में सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें निपटाने के लिए सक्रिय रूप से काम किया।
सांसद सोमपाल श्रीवास्तव ने गोपालगंज में जनता दरबार का आयोजन किया
