सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक अधेड़ व्यक्ति को महंगा पड़ा। खबर के अनुसार, गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित छाप गांव का रहने वाला एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा था। तो वही, पुलिस को छानबीन करने के बाद पता चला की व्यक्ति का नाम मोतीलाल प्रसाद है। जिसके बाद मीरगंज थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब उस पर 151 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाला अधेड़ उम्र का व्यक्ति गिरफ्तार।
