77 बीपीएल परिवारों के बीच जीवकोपार्जन के लिए समेकित बकरी -भेड़ विकास योजना के जरिए पशु एवं मत्स्य विभाग गोपालगंज में 231 बकरियों का वितरण करेगी और इन 77 बीपीएल परिवारों में सामान्य वर्ग के 26, जनजाति कोटि के 6 सहित अनुसूचित जाति के 45 परिवार शामिल हैं। तो वही, पशु एवं मत्स्य विभाग के पोर्टल पर बकरी पालने के इच्छुक बीपीएल परिवार ऑन लाइन आवेदन कर सकते है और विभाग के अधिकारी आवेदनों की जांच करने के बाद उक्त बीपीएल परिवार के घर जाकर बकरी पालने संबंधित जानकारी लेकर उन्हे तीन बकरी या भेड़ प्रदान करेंगे।
बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की गई समेकित बकरी- भेड़ विकास योजना।
