गोपालगंज के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट ने दो बच्चों सहित महिला को अगवा किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कुचायकोट थानाध्यक्ष से आगामी 9 फरवरी को सदेश उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार, फुलवरिया गांव के निवासी राजू मांझी की पत्नी सीमा देवी 19 दिसंबर 2022 को घर से गायब हो गई थी और 28 दिसंबर 2022 को उनके दोनों बच्चे भी गायब हो गए। इस मामले में पीड़ित ने छह जनवरी 23 को आवेदन देकर पुलिस महानिदेशक पटना, पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग सीआइडी पटना, डीआइजी सारण छपरा से कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उन्हे ही केस में फंसा देने की धमकी दी थी।
बच्चों के साथ गायब महिला के मामले में कोर्ट ने थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए।
