शनिवार को गोपालगंज के फुलवरिया प्रखड़ में स्थित गोपालपुर थाने के पहाड़पुर पंचमवां गांव के निवासी मजदूर बुंदेला राम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जो यूपी के लखनऊ स्थित आदिल नगर में एक्सपोर्ट में काम करते थे। खबर के अनुसार, शनिवार को को मृतक अपने पुत्र सूरज कुमार के साथ ड्यूटी जा रहे थे और इस दौरान सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गए। इस हादसे में पुत्र सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो चुका है।
ड्यूटी जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने पिता पुत्र को रौंदा।
