गोपालगंज में दबंगों द्वारा मां-बेटी की बेरहमी से पिटाई: जमीनी विवाद के दौरान हुई झड़प।


In Gopalganj, the mother-daughter brutally beaten by the bullies: clashed during the ground dispute.

गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हाता पडरौना गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मां, बेटी के साथ जमकर मारपीट की। खबर के अनुसार पडरौना गांव निवासी कैलाश चौहान की पत्नी फुलझड़ी देवी और उसकी बेटी पुष्पा कुमारी की उनके पाटीदार इंद्रासन चौहान के परिवार के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। पाटीदार के लोग उनको लेकर गाली-गलौज करते रहते हैं। इसलिए उन लोगों ने जमीन से आवागमन करने पर रोक लगा दिया। जिससे आक्रोशित होकर पाटीदारों ने ईंट और लाठी-डंडे से दोनों मां बेटी पर हमला किया। जिस दौरान दिनों बुरी तरह जख्मी हो गईं। इलाज के लिए उनको गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। भोरे थानाध्यक्ष अब इस मामले पर कार्रवाई कर रही हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen