रविवार की शाम गोपालगंज के हुस्सेपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुई। पुलिस के अनुसार मारपीट के दौरान दूसरे पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगा कर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। मारपीट के दौरान 11 लोग जख्मी हो गए। जिनको इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आवेदन के आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही हैं।
जमीन विवाद को लेकर गोपालगंज में दो पक्षों के बीच मारपीट, लाठी और डंडे से किया एक दूसरे पर हमला।
