शनिवार को गोपालगंज में एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान नरैनिया गांव निवासी 26 साल के प्रिंस सोनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के पास से अपनी बाइक से कही जा रहे थे। उसी समय बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनको ओवरटेक कर उनके कनपटी के पास गोली मारी दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी।
गोपालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी।
