शनिवार की देर शाम गोपालगंज के हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने अपने कार्यालय कक्ष में लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण करते दौरान बताया की कोई भी राशन कार्ड के पात्र आवेदक किसी भी बिचौलिए के झांसे में न आए, नहीं तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। खबर के अनुसार, एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन को ऐसी सूचना मिली है कि राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलिए गरीब असहाय लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही, मीरगंज, फुलवरिया रजिस्ट्री कार्यालय के साथ साथ प्रखंड अंचल से लेकर अन्य कई कार्यालयों में भी उनकी सक्रियता बढ़ चुकी है।
राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से की जा रही अवैध वसूली।
Add DM to Home Screen