मंगलवार को गोपालगंज के चैनपट्टी में स्थित भाजपा कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही इस कार्यशाला में महराजगंज, सीवान, छपरा, बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी और बगहा लोकसभा के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और स्वास्थ्य विभाग ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने में सहयोग किया। तो वही, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
गोपालगंज : भाजपा कार्यालय चैनपट्टी में कार्यशाला का आयोजन।
