गोपालगंज में बैकुंठ पुर थाना क्षेत्र में स्थित हमीदपुर गांव में खेत में जाते दौरान 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय बच्ची देवी के रूप में हुई हैं। मृतका के भाई के अनुसार, पिछले 15 दिनों से हमीदपुर नहर पर एक 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरा हुआ था। बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचित करने के बावजूद उन्होंने कोई करवाई नहीं की थी।
गोपालगंज : 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से महिला की मौत।
Add DM to Home Screen