बिहार के गोपालगंज जिले में महुअवा वार्ड पार्षद के पति पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर 74000 रूपये नगद लूट लिए। हमलावरों ने वार्ड पार्षद के पति रामप्रीत साह पे उस समय हमला किया जब वे अपने दुकान से घर लौट रहे थे ,ये बात खुद वार्ड पार्षद के पति ने बताई । इस हमले का मुख्य कारण यह बताया जा रहा है,कि उनकी जमीन पर नल जल की टंकी लगी है ,इसको ही लेकर कुछ लोग उनसे रंगदारी में पैसे की मांग रहे थे। वार्ड पार्षद के पति ने थाने में शिकायत करके पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।
गोपालगंज: हमलावरों ने वार्ड पार्षद के पति पर जानलेवा हमला कर 74,000 रुपये लूटे।
