गोपालगंज: हमलावरों ने वार्ड पार्षद के पति पर जानलेवा हमला कर 74,000 रुपये लूटे।


Gopalganj: Ward councilors husband attacked, Rs 74,000 stolen

बिहार के गोपालगंज जिले में महुअवा वार्ड पार्षद के पति पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर 74000 रूपये नगद लूट लिए। हमलावरों ने वार्ड पार्षद के पति रामप्रीत साह पे उस समय हमला किया जब वे  अपने दुकान से घर लौट रहे थे ,ये बात खुद वार्ड पार्षद के पति ने बताई । इस हमले का मुख्य कारण  यह बताया जा रहा है,कि उनकी जमीन पर नल जल की टंकी लगी है ,इसको ही लेकर कुछ लोग उनसे रंगदारी में पैसे की मांग रहे थे। वार्ड पार्षद के पति ने थाने में शिकायत करके पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen