गोपालगंज: सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों और गर्भवतियों को दिए जाएंगे टीके।


Gopalganj: Vaccines will be given to children and pregnant people under the intensive mission rainbow.

गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 27 नवंबर से 2 दिसम्बर तक सघन मिशन इंद्रधनुष 0.5 अभियान चलाया जाएगा। जहा स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे चक्र के इस अभियान को लेकर 5010 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया है। साथ ही इस अभियान के लिए 574 सेशन बनाए गए हैं। डीआईओ से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी शुरुआत नियमित टीकाकरण को गति देने के उद्देश्य से की गई हैं। सघन मिशन इन्द्रधनुष 0.5 कार्यक्रम को सफलता से पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रोप्लान तैयार कर इस काम में जुट चुके हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen