गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेंगा पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने हैवानियत को अंजाम दिया है। खबर के अनुसार देवरिया जिले के करौदा गांव निवासी रूपचंद चौहान के बेटे कमलेश कुमार यूपी से अपनी बुआ के घर फुलवरिया थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसका पीछा करने लगे और सुनसान इलाका देखते ही उसे हाईजैक कर रोक लिया। युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। जब वह लोग मोटरसाइकिल छीनने लगे तो युवक ने इसका विरोध किया। तब आरोपी उसके पैर में गोली मार कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलिय अस्पताल में भर्ती कराया।
गोपालगंज: मोटरसाइकिल छीनने में असफल होने पर अज्ञात बदमाशों ने मारी युवक को गोली।
