गोपालगंज,वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार बाइक भी जब्त।

विशंभरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो शराब तस्कर को धर दबोचा। पुलिस के अनुसर दोनो तस्कर भागने की कोसिस कर रहे रहे लेकिन पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के अनुसार गुरुवार को पुलिस की एक टीम सरोज कुमार के नेतृत्व में तिवारी मटिहनिया गांव के पास गंडक नहर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी क्रम में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी तो एक बाइक सवार को रोककर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 90 देशी शराब की बोतल बरामद किया गया। पुलिस ने इन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।इनकी पहचान काला मटिहनिया निवासी आकाश कुमार और तिवारी मटिहनिया के अजय कुमार के रूप में हुई है।