पंचायत उपचुनाव को लेकर वार्ड सदस्य पद के लिए गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बीडीओ सह आरओ अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, हकाम पंचायत के वार्ड संख्या चार से मनोरमा देवी एवं कुंती देवी ने वार्ड सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। हालांकि इसी पंचायत की वार्ड संख्या पांच, बखरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में पांच पद, धर्मबारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 में पांच पद और बंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए अब तक नामांकन का खाता नहीं खुल सका है।
गोपालगंज: दो प्रत्याशियों ने पंचायत उपचुनाव में नामांकन दाखिल किया।
