मंगलवार को गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के गणेश डूमर गांव में स्थित पंचायत भवन के परिसर में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मिश्र बतरहां शाखा के बैनर तले बैंकिंग वित्तीय साक्षरता व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया था। जहा सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष खाताधारी शामिल हुए। स्थानीय मुखिया दिलीप बैठा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और बैंक ग्राहकों को डीडीएम नवार्ड डॉ. अनुपम लाल कुसुमाकर व शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने साइबर अपराधियों से सावधान रहने का परामर्श दिया। साथ ही बैंक द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओ के बारे में भी लोगों को बताया गया।
गोपालगंज: बैंकिंग वित्तीय साक्षरता व जागरूकता कैंप का आयोजन।
Add DM to Home Screen