गोपालगंज : गलत नंबरपे हुआ हजारों रुपए का ट्रांजेक्शन, साइबर थाने में की शिकायत।


Gopalganj: The wrong number was transaction of thousands of rupees, complaints in cyber police station.

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधो मठ निवासी बिरू कुमार ने भूलवश दूसरे के फोन पे नंबर पर 28 हजार रुपए भेज दिए थे। उक्त व्यक्ति से पीड़ित युवक ने पैसे वापस मांगा लेकिन वह व्यक्ति पैसे वापस देने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद पीड़ित युवक ने 13 अगस्त को साइबर थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उस आवेदन के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने जांच पड़ताल कर तकनीकी सहायता के मदद से युवक के पूरे वापस करवाए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen