गोपालगंज के रघुआ गांव में शादी के कुछ दिन बाद नई बहू तीस हजार नकद, गहने और मोबाइल लेकर फरार हुई। खबर के अनुसार 22 जून को रघुआ गांव के भगवान मांझी के बेटे पंकज कुमार का विवाह रायगढ़ गांव के मुनीलाल मांझी की बेटी अनिशा कुमारी के साथ हुआ था। लेकीन नई बहू घर में चोरी कर अचानक गायब हो गई। कुछ लोगों ने तीन बजे भोर में रेलवे लाइन के पास नवविवाहिता को एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर फरार होते देखा था। इस घटना के बाद ससुराल वालों को एक अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। जिसके बाद ससुराल वालों ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कराया है।
गोपालगंज : नकदी, गहने और मोबाइल लेकर बहू फरार।
