गोपालगंज में स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की भोरे शाखा में तीन करोड़ का बड़ा घोटाला सामने आया है। प्रबंधन बोर्ड की ओर से गठन की गई कमिटी की जांच के अनुसार, शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मियों ने 67 खातों से अपने परिजनों के 12 खातों में तीन करोड़ की राशि ट्रांसफर की थी। इस घोटाले का पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद बैंक के प्रबंधन बोर्ड ने पेंटा आइटी सहायक संजय यादव, सहायक संजीव कुमार और भोरे शाखा प्रबंधक चौधरी संजय कुमार रामाकांत को निलंबित कर दिया है और इस राशि की रिकवरी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
गोपालगंज : 67 खातों से परिजनों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए।
