गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के सोनिकपुर गांव में बुधवार की देर शाम खेत की जुताई के दौरान पन्ना लाल की जमीन से भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली है। ग्रामीणों से मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मिश्र और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने हरिचरण साह के दरवाजे पर मूर्ति को सुरक्षित रखवा दिया। बता दें कि पहले भी सोनिकपुर गांव में खेत की जुताई के दौरान भगवान हनुमान की मूर्ति और राधा कृष्ण की एक मूर्ति मिली थी। अब भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने के बाद ग्रामीण यहां प्राचीन मंदिर होने का दावा कर रहे हैं।
गोपालगंज : खेत की जुताई के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति।
