तीन वर्षों से गोपालगंज के विजयीपुर थाना के मठिया रनदे गांव में जबरन कब्जा की गई जमीन को प्रशासन ने बुधवार को खाली करवा कर असली रैयत को कब्जा दिलाया। विजयीपुर अंचलाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मठिया रनदे गांव के निवासी देवेश कुमार सिंह की 12 कट्ठा जमीन पर उसी गांव के रवि कुमार नाम के एक शख्स ने जबरन कब्जा कर रखा था। पूर्व अंचल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो दिन पहले जमीन को खाली करवाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारी के विरोध के कारण जमीन खाली नहीं हो सकी। जिसके बाद एसडीओ हथुआ से पुलिस बल की मांग कर जमीन को खाली करवाया गया।
गोपालगंज : जबरन कब्जा की गई जमीन को प्रशासन ने हटवाया।
