गोपालगंज : धान बेचने निकला चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।


Gopalganj: The driver escaped to sell the paddy and escaped with a truck.

29 नवंबर को गोपालगंन के भोरे प्रखंड में स्थित सेमरा गांव के राजकुमार गुप्ता ने भरतपुरा निवासी नागेंद्र चौबे के ट्रक से 251 क्विंटल धान रक्सौल के मेसर्स आरके इंटरप्राइजेज में भेजने का करार किया था, लेकिन ट्रक रक्सौल पहुंचा ही नहीं। क्योंकि ट्रक चालक नागेंद्र चौबे धान को कहीं और बेचकर ट्रक लेकर फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने भोरे थाने में चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया और 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूपी के बहराइच से चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen