करीब दो वर्षों से भूमि विवाद के पेच में गोपालगंज के पूर्वी इलाके में तीन जिलों की सीमा पर स्थित बैकुंठपुर थाने के मॉडल थाना भवन का निर्माण लटका हुआ है। खबर के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने 30 जुलाई 2020 को इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था और मॉडल थाना भवन का निर्माण करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी थी। इस भवन का निर्माण एक साल में पांच करोड़ 17 लाख 73 हजार रुपए की लागत से पूरा करना था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा भवन निर्माण वाली जमीन को लेकर भूमि विवाद शुरू हो गया। फिलहाल यह मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है।
गोपालगंज : मॉडल थाना भवन का निर्माण भूमि विवाद के पेच में उलझा पड़ा है।
