गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में कर्ज के रूपए वापस मांगने पर आरोपी ने दंपती से मारपीट की। जिसके बाद जख्मी दंपति को स्थानीय लोगों ने तुरंत पीएससी बैकुंठपुर में भर्ती करवाया था। लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। फिलहाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज जारी है। दंपति की पहचान शैलेश प्रसाद और उसकी पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई हैं। बैकुंठपुर थानाध्यक्ष के अनुसार स्वयं सहायता समूह से दंपति ने 56 हजार रुपए लोन लिया था। लेकिन आरोपी को पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्होने वह पैसे आरोपी को उधार दिए थे। हालाकि 4 साल बीत जाने पर भी आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए और शनिवार को दंपति द्वारा पैसे वापस मांगने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया।